Breaking

27 June 2023

एनडीए का सफाया पीडीए करेगा-अखिलेश


  हरदोई।  उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के मल्लावां पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे हो ये सब चाहते है लेकिन अमेरिका के सामने हमारा भारत बाजार न बन जाए। साथ ही एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए का सफाया पीडीए कर देगा।

  हरदोई के मल्लावां कस्बे में वैवाहिक समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पर शब्दबाण छोड़े है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे अमेरिका का कार्यक्रम देखा होगा। हमारे गांव में एक कहावत है जब कभी कभी सरस्वती आ जाती है जीभ पर आपके यहां भी ये कहावत होगी तो सोचिए हमारे प्रधानमंत्री जी इन्वेस्ट की जगह पर इन्वेस्टीगेट कह दिया, आपने सुना कि नहीं सुना और अमेरिका आपको बाजार समझता है। अमेरिका के हवाले आप बाजार कर रहे है आपको उद्योग नहीं मिल रहा कारोबार नहीं मिल रहा, आपका बाजार अमेरिका ले रहा यहां कौन नहीं जानता जितने नौजवान है सबके पास मोबाइल है। इनमें से बहुत सारे ऐसे लोग है जो मोबाइल से अपने गांव में सामान मंगा लेते होंगे। क्या अमेजन से सामान नहीं मंगा रहे ये लोग, अमेजन कहां कि कंपनी है अमेरिका की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। तो देखिए हमारा बाजार उनके हाथ में है और नौजवान ये भूल न जाए ये जो जो सामान बना रहे हो या मंगा रहे हो वो सब अमेरिका को पता है, किस गांव में किस नाम के आदमी ने कितना सामान एक महीने में मंगाया है उसे सब पता है, इसलिए अमेरिका के हवाले हमारा बाजार कर रहे है, अमेरिका हमारे लिए कोई काम उद्योग नहीं ला रहा है, अमेरिका और भारत के संबंध अच्छे हो ये हम सब चाहते है लेकिन अमेरिका के सामने हमारा भारत बाजार न बन जाए।


No comments:

Post a Comment

Pages