Breaking

19 June 2023

जबलपुर यात्रा के दौरान नर्मदा जी की आरती में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति


 नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ 21 जून 2023 को जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वे उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे और बाद में कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम है "वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग"।


उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2014 में एक संकल्प द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए हुए नौ साल हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के वैश्विक उत्सव का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय, न्यूयॉर्क में प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के राष्ट्रीय उत्सव का नेतृत्व भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ करेंगे।

धनखड़ 20 जून को जबलपुर पहुंचेंगे, जहां वे श्रीमती (डॉ.) सुदेश धनखड़ के साथ नर्मदा पूजन करेंगे और ग्वारीघाट में नर्मदा जी की आरती में शामिल होंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages