Breaking

21 June 2023

विधायक के दावेदारों का सर्वे कराने में जुटी कांग्रेस


 भोपाल - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सर्वे करा रही है। खास बात की है कि कमलनाथ एक तरफ खुद सर्वे करा रहे हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी की एक टीम भी विधायकों को चुनने में जुटी हुई है। राहुल गांधी की इंटरनल टीम ने मध्यप्रदेश में डेरा डाल दिया है। मजबूत उम्मीदवार के लिए टीम लगातार स्थानीय स्तर पर चर्चा कर रही है।

 ठीक कर्नाटक की तर्ज पर ही राहुल गांधी की टीम इंटरनल सर्वे कराने में जुटी हुई है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता की राय के आधार पर रिपोर्ट तैयार की  जाएगी। सीधे यह रिपोर्ट राहुल गांधी को टीम देगी। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में 150 सीटों का दावा किया है। राहुल गांधी की सर्वे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्थानीय स्तर पर जनता से राय ले रही है। जनता की राय और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। इसके लिए सर्वे लगातार किए जा रहे हैं। कमलनाथ ने भी सर्वे कराया है और इसी के आधार पर ही कांग्रेस टिकट देगी। बीजेपी की हालत इस चुनाव में काफी खराब होने वाली है। जिन 66 सीटों पर बीजेपी लगातार जीत रही है। उनमें से 50 सीटें आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में आएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages