Breaking

20 June 2023

हमारी चक्की बारिक पीसती है नाथ की धमकी पर शिवराज का पलटवार, बोले- कौन से युग में जी रहे वह


 भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को उज्जैन के महिदपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाया था। कहा था कि ‘सभी कान खोल कर सुन लो कि कल के बाद परसों भी आता है। कमलनाथ की चक्की चलती है, तो बहुत बारीक पिसती है। कर्मचारी – अधिकारी का सर्टिफिकेट जनता देगी है।’ कमलनाथ की इस धमकी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को करारा पलटवार किया है।

पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत भोपाल के हुजूर विधानसभा पहुंचे सीएम शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सवा साल कमलनाथ जी की चक्की ने सिर्फ जनता को ही पीसा है।अब वह जिस तरह की भाषा बोलकर अधिकारियों-कर्मचारियों को धमका रहे हैं उनको ऐसी घटिया भाषा बोलना शोभा नहीं देता। कल के बाद परसों आता है, मैं देख लूंगा, चक्की पीसती है। तुम्हारी चक्की ने जनता को पीसा, इसीलिए सवा साल में बाहर हो गए। अधिकारी-कर्मचारी भी इंसान हैं। क्या उनको बेइज्जत किया जाएगा, उन्हें डराने-धमकाने की भाषा बोली जाएगी। कौन से युग में जी रहे कमलनाथ।

No comments:

Post a Comment

Pages