Breaking

16 June 2023

गोविंद सिंह बोले, सतपुड़ा भवन में आग लगी नहीं, लगाई गई


 भिंड। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आज भिंड प्रेस वार्ता ली जहां पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है सतपुड़ा भवन में आग लगाई गई है।

डॉ. सिंह ने कहा कि, जब-जब विधानसभा के चुनाव आते हैं तब तब सतपुड़ा भवन में आग लगती है। अपने सारे कारनामे दबाने के लिए भ्रष्टाचार के फाइलें दबाने के लिए आग लगाई गई है। सिंह का कहना है कि, सतपुड़ा भवन में पहली बार आग नहीं लगी सतपुड़ा भवन में पहले भी आग लग चुकी है। सरकार पहले से ही डर रही है ,भ्रष्टाचार की जांच में कहीं जेल ना जाना पड़े । इसलिए भवन में आग लगाई गई है । महाकाल लोक में लगी मूर्तियों को लेकर भी प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है महाकाल लोक की मूर्तियों में भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है ।

No comments:

Post a Comment

Pages