Breaking

28 June 2023

जलाशय के समीप टापू में फंसे एक महिला सहित पांच लोग


 केवलारी- सिवनी जिले के केवलारी तहसील थाना हुगली अंतर्गत ग्राम पंचायत रुमाल के खबरिया ग्राम में बारिश के कान्हा जलस्तर बढ़ने से 5 लोग टापू में फंस गए।

रुमाल जलाशय के पास पिकनिक स्पॉट सप्तधारा के समीप जानवर चराने के लिए बुधवार की सुबह एक महिला व चार पुरुष गए हुए थे। बारिश के चलते पहाड़ की ओर से पानी नीचे आने लगा और पांचों जलाशय के समीप एक टापू में फंस गए। इनमें से 4 तो सुरक्षित स्थान पर है लेकिन एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा हुआ था और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सूचना मिलने पर केवलारी विधायक और जिला पुलिस अधीक्षक सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया । भोपाल से हेलीकॉप्टर बुलाया गया जिसके बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है वहीं  4 अन्य लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा हे।


No comments:

Post a Comment

Pages