Breaking

02 June 2023

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार


 भोपाल। अधिकारियों द्वारा अवैध हथयारो बनाने एवं रखने की घटनाओं की रोकथाम व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गये दिशा निर्देशन में थाना निशातपुरा टीम को दिनांक एक जून को को सूचना प्राप्त हुई कि अमन कालोनी हरीमजार के पास एक व्यक्ति धारदार छूरी लिये घुम रहा है तलाश करने पर एक संदिग्ध लड़का मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे स्टाफ व गवाहन की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोहे की धारदार छूरी मिली उसने अपना नाम अरवाज खान उर्फ नाडा पिता बल्लू रमजानी उम्र 20 साल निवासी गली 02 सलमा बाजी के मकान में देवकी नगर को भोपाल का होना बताया । पूछताछ में बताया कि मैं साजिद नाम के व्यक्ति से छुरे खरीदता हूँ वो फोन पर डिलेवरी देने आ जाता है । 

आरोपी थाना निशातपुरा के अपराध क्रमांक 468/23 धारा 294,323,427,327,506,34 भादवि में फरार था। दिनांक 02/05/23 को सूचना तस्दीक करने पर करोंद चौराहा पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में सफेद प्लास्टिक का थैला लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर साथी स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर काफी मेहनत से पकड़ा जिसके पास रखे थैले की तलाशी ली तो उसमें 4 लोहे के धारदार छूरे मिले एंव बताया कि में स्वयं छूरे बनाता हूं और इन्हें बेचने आया हूं, उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम साजिद बैग पिता माजिद वेग उम्र 35 साल निवासी म.न. 56 जे जे शादी हाल के पीछे लाल परेड मैदान के सामने मामू का मकान जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया दोनो आरोपियों से कुल पांच अवैध हथियार धारदार छुरे जप्त किये गये।


No comments:

Post a Comment

Pages