Breaking

21 June 2023

फ्रिज फटने से मकान हुआ धराशाई


 मुरैना–फ्रिज का कंप्रेसर फटने से एक मकान धराशाई हो गया, धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया, गनीमत यह रही कि, जिस समय फ्रिज का कंप्रेसर फटा उस समय मकान में कोई नहीं था,इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

मामला दिमनी थाना क्षेत्र के नगरा रोड का है, जहां टिंकू माहौर दो दिन पहले नया फ्रिज लेकर के आया था, और उसे अपने पीछे वाले कमरे में सेट करके उसी की खुशी में दुकान पर प्रसाद लेने गया था, टिंकू दुकान से लौट ही रहा था, तब तक अचानक से ब्लास्ट की आवाज आई, और उसके मकान का पीछे का हिस्सा पूरा धराशाई हो गया,अचानक से धुएं का गुबार उठने लगा, इस दौरान टिंकू भागकर घर पहुंचा,जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग बुझाई,जिसमें एलईडी टीवी और कपड़े सहित अन्य गृहस्ती का सामान के साथ 20 हजार रुपए नगदी भी जलकर राख हो गए, गनीमत रही कि टिंकू के घर में जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, वह खुद भी दुकान पर चला गया, जिस वजह से उसकी भी जान बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन कर रही हैं, लेकिन खास बात यह है कि, नया फ्रिज ले जाने के बाद इस तरीके की घटना सामने आना यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि, जो फ्रिज बनाने वाली कंपनियां है, उनसे कहीं ना कहीं कुछ त्रुटि रह गई है, या फिर वोल्टेज की वजह से यह ब्लास्ट हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Pages