मामला दिमनी थाना क्षेत्र के नगरा रोड का है, जहां टिंकू माहौर दो दिन पहले नया फ्रिज लेकर के आया था, और उसे अपने पीछे वाले कमरे में सेट करके उसी की खुशी में दुकान पर प्रसाद लेने गया था, टिंकू दुकान से लौट ही रहा था, तब तक अचानक से ब्लास्ट की आवाज आई, और उसके मकान का पीछे का हिस्सा पूरा धराशाई हो गया,अचानक से धुएं का गुबार उठने लगा, इस दौरान टिंकू भागकर घर पहुंचा,जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से आग बुझाई,जिसमें एलईडी टीवी और कपड़े सहित अन्य गृहस्ती का सामान के साथ 20 हजार रुपए नगदी भी जलकर राख हो गए, गनीमत रही कि टिंकू के घर में जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, वह खुद भी दुकान पर चला गया, जिस वजह से उसकी भी जान बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन कर रही हैं, लेकिन खास बात यह है कि, नया फ्रिज ले जाने के बाद इस तरीके की घटना सामने आना यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि, जो फ्रिज बनाने वाली कंपनियां है, उनसे कहीं ना कहीं कुछ त्रुटि रह गई है, या फिर वोल्टेज की वजह से यह ब्लास्ट हुआ है।
21 June 2023
Home
फ्रिज फटने से मकान हुआ धराशाई
फ्रिज फटने से मकान हुआ धराशाई
Tags
# क्राइम
Share This
About ranga-billa.com
क्राइम
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment