Breaking

21 June 2023

सरकार की वादा खिलाफी से कर्मचारी नाराज


 भोपाल - संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है।  मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार 21 जून को पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है ।

 मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष अंगिरा पांडे ने बताया कि उनके मोर्चा द्वारा वर्ष 2020 में अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी बड़ा आंदोलन किया गया था । जिसके बाद सरकार ने मांगों पर निर्णय लेने का आश्वासन देकर संयुक्त मोर्चा का आंदोलन समाप्त करवा दिया था । बावजूद इसके 2020 से लेकर अभी तक सरकार द्वारा मोर्चा की मांगों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया ।  इतना ही नहीं मंडी बोर्ड मुख्यालय द्वारा संचालक मंडल की बैठक में आमेलन की कार्यवाही की सहमति प्रदान की जा कर प्रस्ताव 2020 में ही राज्य शासन को भेजा जा चुका है और इस संबंध में मोर्चा द्वारा अनेक बार पत्राचार एवं भेंट कर प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए गुहार लगाई गई है बावजूद इसके आज दिनांक तक इस प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है । अमेलन के प्रस्ताव सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड द्वारा 3 जुलाई को प्रदेशभर की समस्त मंडियों को बंद करने का ऐलान किया गया है । इतना ही नहीं अंगिरा पांडे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर चुनावी साल में इसका अंजाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे । 


No comments:

Post a Comment

Pages