Breaking

10 June 2023

बागेश्रर सरकार ने किया बगुलामुखी में विशेष अनुष्ठान


 आगर मालवा। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र  शास्त्री देर रात अचानक आगर मालवा के नलखेड़ा पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली माँ बगलामुखी मन्दिर में देर रात विशेष हवन अनुष्ठान किया। 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुवासरा से सड़क मार्ग से रात करीब दो बजे अचानक नलखेड़ा पहुंचे और करीब 2 घण्टे से अधिक समय मन्दिर परिसर में बिताया। हालांकि मन्दिर में रात्री के चलते मुख्य गर्भगृह के पट बन्द होने से उन्होंने गर्भगृह के बाहर ही माता टेका और माता से आशीर्वाद लिया। मान्यता अनुसार पांडवकालीन यह माता मंदिर हवन अनुष्ठान से विजयश्री के आशीर्वाद के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यहां पर हवन अनुष्ठान करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है। बाबा के अचानक पहुंचने के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े।


No comments:

Post a Comment

Pages