Breaking

30 June 2023

शिक्षामंत्री को सद्बुद्धि के लिए एनएसयूआई ने किया यज्ञ


भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में वीर सावरकर को पढ़ाई जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजधानी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। 

भोपाल जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षय तोमर का कहना है कि स्कूल शिक्षा मंत्री की समृद्धि के लिए यज्ञ किया गया है। अब मध्यप्रदेश के बच्चों को कायर व्यक्ति के बारे में पढ़ाया जाएगा। भारत छोड़ो आंदोलन का वीर सावरकर ने विरोध किया था। उन्होंने अंग्रेजों के सामने घुटने टेकते हुए माफी मांगी थी। ऐसे व्यक्ति का पाठ बच्चों को पढ़ाना उचित नहीं है। एनएसयूआई इस मामले में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी यदि इंदर सिंह परमार ने इसे लागू किया तो एनएसयूआई पूरी तरीके से विरोध पर उतर जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages