Breaking

27 June 2023

महाकाल की शाही सवारी को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन


उज्जैन। भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय महीने सावन की शुरुआत 4 जुलाई से होने जा रही है। यानि ठीक आठ दिन बाद सावन का महीना शुरू हो जाएगा। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में निकलने वाली शाही सवारियों को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन चौकन्ना हो गया है। 10 जुलाई को निकलने वाली पहली शाही सवारी धूमधाम और पूर्ण वैभव के साथ निकले इसको लेकर प्रशासन ने महाकाल घाटी मार्ग पर सीसी रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस रोड को सावन शुरू होने से पहले ही तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि इस रोड को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। ज्ञात हो कि महाकाल मंदिर जाने के लिए महाकाल घाटी का मार्ग प्रमुख माना जाता है।

दरअसल तकनीकी एक्सपर्ट का मानना है कि आठ इंच या इससे अधिक के सीसी निर्माण को फुल स्ट्रेंथ यानी पूरी मजबूती के लिए करीब 28 दिन चाहिए होते हैं। अगर समय कम हो तो फिर भी तकरीबन 20 दिन का समय देना जरूरी है। महंगा केमिकल सीसी मटेरियल में मिक्स किया जाए तो भी करीब 15 दिन का समय निर्माण सेट होने के लिए देना जरूरी है। अगर मौसम बारिश का या नमी वाला है तो ऐसे में और अधिक समय की जरूरत होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि समयावधि से पहले रास्ते को खोला जाता है उसके जल्दी टूटने, बिखरने की संभावना प्रबल हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Pages