Breaking

21 June 2023

सड़क हादसे में घायलों को मंत्री ने भिजवाया अस्पताल


 इंदौर। धरमपुरी स्थित रिहेब सेंटर के सामने आज एक सड़क हादसा हो गया, जहा सांवेर क्षेत्र के विधायक और केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने घायल को अपने वाहन में अस्पताल भेजा, और घायल का इलाज निशुल्क कराने की बात कही।

 दरअसल, इंदौर उज्जैन हाईवे नंबर 27 पर सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। जहां आज सुबह इंदौर से उज्जैन की ओर दौड़ रही कार से रिहैब सेंटर के सामने बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही कार का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में सोलसिंदा गांव के रहने वाले बद्रीलाल का पैर फैक्चर होने की खबर सामने आ रही है। वहीं हादसे के दौरान मौके से मंत्री तुलसी राम सिलावट सांवेर की ओर जा रहे थे, सड़क दुर्घटना देख उन्होंने अपना वाहन मौके पर रुकवाया और घायल को अपनी गाड़ी में अस्पताल भेजा। मामले में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र का ही रहने वाला वह शख्स है, उन्होंने घायल के इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की है और उसका इलाज निशुल्क करवाने के बाद भी मंत्री सिलावट ने कही है। 


No comments:

Post a Comment

Pages