Breaking

03 June 2023

नर्मदा नदी में तैरते पत्थर को देखने लगी भीड़


 जबलपुर। जबलपुर के नर्मदा तट जिलहरी घाट में आज उस वक्त कुतूहल मच गया जब लोगों ने नदी में पत्थरों को तैरता हुआ देखा। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा। दावा किया गया कि पत्थर नर्मदा नदी में तैर कर कहीं से आए हैं। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर निकली। दरअसल कुछ लोग अपने साथ पानी में तैरने वाले पत्थर लेकर नर्मदा घाट पहुंचे थे और वहां उन्होंने नर्मदा नदी में पत्थरों को डाल दिया। 

जिससे देखने के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ी और उन्होंने वीडियो बना लिए दरअसल पानी में पत्थर तैरना कोई नई बात नहीं है। पानी में पत्थर तैरने का जितना धार्मिक महत्व है उससे कहीं ज्यादा इसका वैज्ञानिक तथ्य भी है। साइंस कॉलेज के प्रोफेसर का कहना है कि अमूमन ज्वालामुखी के लावा से जो पत्थर बनते हैं वह पानी में आसानी से तैर जाते हैं। जिस पत्थर का घनत्व पानी से कम होता है वह पत्थर पानी में आसानी से तैर जाता है। ऐसे पत्थरों में बहुत सारे छेद होते हैं जिन्हें क्योमिक स्टोन भी कहा जाता है। नर्मदा नदी में पत्थरों का तैरने का कोई धार्मिक महत्व नहीं हो सकता। यह पत्थर या तो कोई शख्स वहां लेकर आया है या फिर किसी अन्य वैज्ञानिक कारण से पत्थर वहां पहुंच गए। वही जिलहरी घाट में रहने वाले नाविकों का भी कहना है कि कुछ लोग सुबह के वक्त अपने साथ पत्थर लेकर आए थे उन्होंने नर्मदा नदी में पत्थरों को डाला और कई घंटों तक पत्थरों से खेलते रहे और उसके बाद उन्हीं पत्थरों को अपने साथ ले गए। नर्मदा नदी में आज तक तैरने वाले पत्थरों को नहीं देखा गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages