Breaking

04 June 2023

अलग अलग समाज की प्रगति होगी तो राष्ट्र की प्रगति होगी


 भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के सहस्रबाहु मंदिर में आयोजित कलचुरी समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए। इस आयोजन में सहस्रबाहु भगवान मंदिर का विकास और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा मेरे निर्माण में कलचुरि समाज का बड़ा योगदान है। समाज से राष्ट्र बनता है , अलग अलग समाज की प्रगति होगी तो राष्ट्र की प्रगति होगी।समाज के उत्थान के लिए सरकार पूरा सहयोग करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, बोर्ड के गठन का स्वरूप कैसा होगा ये डिस्कक्स करने की जरूरत है। काम ,शिक्षा व्यवसाय इन क्षेत्रों में अगर समाज का गरीब तबका कहीं वो भी पीछे ना रहें , ऐसी कोशिश हम लगातार करते रहेंगे इसके साथ ही बोर्ड के प्रस्ताव तय कर सकते हैं अध्यक्ष जी से बात करके भवन निर्माण की आपने बात की है उसके राशि की व्यवस्था सरकार निश्चित तौर पर करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप एक क़दम चलेंगे तो BJP सरकार आपके साथ दो क़दम साथ में चलेगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages