Breaking

12 June 2023

बीएमसी के सामने सैलरी बांटने का संकट


 भोपाल - आर्थिक संकट से जूझ रहे भोपाल नगर निगम में सैलरी का संकट आ खड़ा हुआ है। पिछले दिनों सैलरी नहीं मिलने की वजह से नाराज होकर धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांग पर नगर निगम ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का भुगतान कर दिया है।

 नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी का कहना है कि हर महीने 36 करोड़ रुपए नगर निगम में बतौर सैलरी पर भार आता हैं। सबसे पहले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भुगतान किया गया है। नियमित कर्मचारियों का भी भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। अभी चुंगी शुल्क आना बाकी है बड़ी राशि आते ही कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा। चौधरी का कहना है कि नगर निगम की कोशिश होती है कि कर्मचारियों का वेतन समय पर दिया जाए। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल जल्द ही अन्य कर्मचारियों का वेतन भी जारी कर दिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Pages