Breaking

29 June 2023

मुस्लिमों को टिकट देना नहीं तो वोट की आशा न करें : नूरी खान


 भोपाल ।
उज्जैन में कुछ दिनों पहले शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता को यह बात कही थी कि धार्मिक नगरी उज्जैन में किसी भी मुसलमान को विधानसभा का टिकट नहीं मिलेगा, चाहे कोई कितने भी प्रयास कर ले। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश देखा गया था, जिसके बाद तत्काल रवि भदौरिया को शहर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।


इसी मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा जब पूरे मामले में शहर अध्यक्ष का पक्ष जानने और नए दावेदारों की जानकारी जुटाने उज्जैन पहुंचे, यहां कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने इंदौरा को यह चेतावनी दे डाली कि अगर वह शहर अध्यक्ष जिसने विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज को टिकट नहीं देने की बात कही है
, अगर उन्हें फिर से शहर अध्यक्ष बनाया जाता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम समाज के वोट नहीं चाहिए।



कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि हमारा किसी के साथ व्यक्तिगत बैर या दुर्भावना नहीं है। पर कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा जो कि इस मामले में अध्यक्ष पद के दावेदारों का पक्ष सुनने आए थे, उनके सामने इस तरह ढोल बजाकर आना और नारेबाजी करना गलत है। उन्होंने कहा कि जिस समाज को लेकर टिप्पणी की गई है उस समाज के मामले में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाना चाहिए। ऐसा व्यक्ति यदि फिर पार्टी में आता है, तो वह ठीक नहीं है।



यदि पार्टी किसी बात का फैसला करेगी तो हम उसके फैसले का सम्मान करेंगे। कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने यह भी कहा कि मैंने पहले इस मामले में कहा था कि मैं अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म पर रखूंगी प्रभारी महोदय के समक्ष सभी ने अपने- अपने विचार रखे हैं। हमने भी रखा है।


हमारे व्यक्तिगत किसी के साथ कोई बैर या दुर्भावना नहीं है। बस एक निवेदन है कि पार्टी की एक लाइन होती है उस लाइन का और संविधान का सभी को पालन करना चाहिए। अगर किसी का आचरण पार्टी की लाइन के विपरीत होता है, तो पार्टी द्वारा ठोस कदम उठाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Pages