Breaking

08 June 2023

बारिश की तैयारियों को लेकर माक ड्रिल होगी


भोपाल। राजधानी भोपाल में नगर निगम और जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।10 जून से पहले तमाम बारिश की व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। 

इस मॉक ड्रिल मे एसडीआरएफ ,नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर यह रिहसल  होगी।टीम को पानी की निकासी और नाले के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गियो के राहत कार्य का भी प्लान बनाया जाएगा।कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की बीते दिनों बाद इस बात को लेकर बैठक की गई थी।कई बड़ी घटनाओं को से सबक़ लेते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।बता दे की भोपाल में हर साल बारिश में नगर निगम की सफ़ाई व्यवस्था की पोल खुल जाती है..हर साल तेज बारिश के चलते छोटे बड़े नाले नालियाँ ऊफ़ान पर आ जाते है..इनकी वजह से से जल भराव की स्थिति बन जाती है,नगर निगम और प्रशासन को मानसून नज़दीक होने पर ही नालो-नालियाँ की याद आती है..शहर के सिर्फ़ पाँच स्थानों पर बारिश के दौरान जल भराव होता है..इसमें पंचशील नगर,संजय नगर,पातरा,स्लॉटर हाउस नया बसेरा और साकेत नगर क्षेत्र के नाले है। 

No comments:

Post a Comment

Pages