हादसे की वजह से ट्रेन प्लेटफार्म न 6 पर 1 घण्टे 12 मिनिट खड़ी रही। जानकारी के अनुसार इटारसी आने के बाद ट्रेन चल रही थी। तभी गार्ड यान के आगे लगी सामान्य बोगी में चढ़ने के दौरान एक यात्री फिसलकर पहियों की चपेट में आ गया। यात्री को गिरता देख ट्रेन प्रबंधक ने तत्काल एयर प्रेशर डाउन किया। इसके बाद ट्रेन आगे चलकर रोकी गई, हालांकि यात्री को बचाया नहीं सका।
जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर काफी भीड़भाड़ थी, कोच में भी क्षमता से ज्यादा यात्री थे। जल्दबाजी में यात्री संतुलन खो बैठा और फिसलकर पहियों की चपेट में आ गया। कोच में खड़े यात्रियों ने आवाज देकर ट्रेन रोकने को कहा। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी मौके पर आई, इसके बाद रेल चिकित्सक को बुलाया गया।
No comments:
Post a Comment