Breaking

21 June 2023

पारिवारिक विवाद में दंपति ने आग लगाई


 टीकमगढ़। कोतवाली अंतर्गत नए बस स्टैंड के पास पति पत्नी के आग लगाने की घटना सामने आई है। इस घटना में पति पत्नी और सास  घायल हुई है।

 ये मामला नए बस स्टैंड के पास का है जहां पर कीर्ति झा,24 वर्ष पत्नी धीरज विश्वकर्मा 26,  ने पारिवारिक विवाद के चलते आग लगा ली थी। उसे बुझाने के प्रयास में धीरज की मां भी आग की चपेट में आ गई। जिसके बाद डायल 100 को सूचना प्राप्त हुई उसकी जानकारी लगते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। 


No comments:

Post a Comment

Pages