डॉ. सिंह ने कहा कि हमें लोगों पर विश्वास नहीं है। पूरे प्रदेश के अंदर जब भ्रष्टाचार की गंद फैल गई तब लोकायुक्त नींद से जागा। इससे पूर्व में एक अधिकारी के द्वारा जांच प्रारंभ की गई थी। उस अधिकारी को भी दबाव के कारण हटा दिया गया। मानसून सत्र में विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। 2023 के विधानसभा चुनाव के अंदर कांग्रेस पूर्ण रूप से मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बना रही है। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं इसलिए मैं नहीं कह सकता। मंदसौर गोली कांड की बरसी पर सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार पर गोली कांड एक कलंक है। किसान पुत्र होने बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को गोलिया चलवा कर भून डाला। डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी। किसान पुत्र होने के नाते इस पाप का प्रायश्चित करें। एक दिन भोपाल के चौराहा पर धूप में बैठकर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रायश्चित करे। आदिवासियों के बीच रात बिताने पर गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव के लिए नौटंकी कर रहे हैं। आदिवासी छात्रों की सरकार ने अभी तक छात्रवृत्ति नहीं दी। आदिवासी छात्रों की यूनिफॉर्म में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। फर्जी बिल बनाकर भुगतान किया गया है। आदिवासियों के बीच में रुकने से वोट नहीं मिलेगा। सज्जन सिंह वर्मा को लेकर कहा कि बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।
05 June 2023
Home
महाकाल लोक की लोकायुक्त जांच पर गोविंद सिंह ने उठाए सवाल
महाकाल लोक की लोकायुक्त जांच पर गोविंद सिंह ने उठाए सवाल
Tags
# राजनीति
Share This
About ranga-billa.com
राजनीति
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
राजनीति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment