ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस के सामने उस समय असहज स्थिति बन गई जब पुलिस प्रॉपर्टी विवाद का मामला सुलझाने मौके पर पहुंची थी। दो पक्ष जिनमें 4 महिलाएं थी तीन पुरुष थे, पुलिस के सामने ही प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में 4 महिलाएं और पुरुष डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों के सामने ही एक दूसरे से विवाद कर रहे हैं और हाथापाई कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा कर रहे हैं दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से दोनों पक्षी जिनमें महिलाएं भी शामिल थी एक दूसरे के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही थी। उससे पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है, क्योंकि पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष एक दूसरे से हाथापाई करने पर आमादा थे।
No comments:
Post a Comment