Breaking

01 June 2023

टीम परखेगी अस्पतालों की गुणवत्ता


 भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में राष्ट्रीय गुणवत्ता के मानकों पर मरीज़ों को उपचार देने के इन्तेजाम को राज्य स्तरीय टीम ने दो दिन में परखा और कमियों को चिन्हित कर सुधार के निर्देश दिए।  जिसको लेकर अस्पताल में तैयारियाँ शुरू हो गई है।

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्डस को तीन सदस्यों की टीम तीन दिन 5 से 7 जून तक निरीक्षण करेगी। इसमें टीम अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य इंतज़ामों को देखेगी। वही मरीजों के उपचार ,ओपीडी दावा वितरण ऑपरेशन आदि के रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का भी निरीक्षण करेगी। बता दे की जेपी अस्पताल तीन सो बेड का अस्पताल है। एनक्यूएएस सर्टिफ़ेक्शन में अब नेशनल टीम आएगी।सर्टिफ़िक़ेट मिला तो दस हज़ार रु की राशि तीन सालो में मिलेगी। एनक्यूएएस सर्विस प्रोविजन,पेशेंट ,राइट्स ,इनपुट ,सपोर्ट ,सर्विसेज़ इंफ़ेक्शन कंट्रोल ,क्वालिटी मैनेजमेंट सहित आठ एरिया टाय किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages