Breaking

26 June 2023

नशे में टिकट बांट रहा था बाबू, निलंबित


इंदौर। इंदौर के रेलवे  काउंटर पर नशे में यात्रियों को टिकिट  बांटने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार की इस घटना का एक विडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद नशे में धुत्त कर्मचारी पर कार्यवाही की गई।


इंदौर के रेलवे स्टेशन की टिकिट काउंटर पर यात्रियों की टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगी थी और काउंटर पर बैठा कर्मचारी रोहित निनावने नशे में था। टिकट के लिए पहुंचने वाले यात्री टिकट मांगते तो वह कभी ऊपर देखता और कभी गर्दन नीचे कर देखने लगता। ऐसे में किसी यात्री ने भीड बढ़ती देखकर काउंटर पर बैठे कर्मचारी का नशे की हालत में वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने के बाद रोहित को निलंबित कर दिया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि नशे में कर्मचारी द्वारा टिकट खिडकी पर काम करने का मामला सामने आया है। मामले में कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कर्मचारी का मेडिकल भी कराया गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages