Breaking

20 June 2023

मंगल को हुआ अमंगल तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत


 तेदूखेड़ा। मंगलवार की सुबह तेदूखेड़ा थाना क्षेत्र के सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 में झलौन तेदूखेड़ा मार्ग में बरकोटी कंपनी की यात्री बस और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हैं।

दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ है जब इंदौर से जबलपुर जा रही बरकोटी कंपनी की बस और तेंदूखेड़ा की से सागर रहली तरफ जा रहे कंटेनर में आमने जोरदार भिड़ंत हो गई घटना तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले झालोन गांव के पास सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। मृतकों में सवार यात्री महिला और बस ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बस में बुरी तरह फसे बस कंडेक्टर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बस से निकाला गया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान कंडेक्टर भी मौत हो गई

बस इंदौर सागर होते हुए जबलपुर जा रही थी और कंटेनर जबलपुर से सागर जा रहा था। घटना झलौन तेदूखेड़ा मार्ग में पड़ने वाले नादिया हार के पास की झलौन गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर कंटेनर बस ड्राइवर के साइड वाले हिस्से में जाकर घुस गया। हादसे में बस ड्राइवर नारायण पिता गुरदयाल ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी रहली और बस कंडेक्टर प्रताप सिंह पिता फेरन ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी रहली जिला सागर है बस मरने वाले दौनो रहली जिला सागर के निवासी है जो हादसे में बस में बुरी तरह फंसे हुए थे जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से ढाई घंटे बाद बस से निकाला जा सका वही बस मे सवार महिला यात्री चंदा उर्फ गीता चौकसे पति राजेश चौकसे उम्र 60 वर्ष निवासी रांझी जबलपुर की निवासी जिसकी घटनास्थल पर ही पहले मौत हो गई थी कंटेनर चालक रिकू पिता बाबूलाल बघेल निवासी नोएडा उप्र जो कंटेनर बुरी तरह फंसा रहा जहाँ दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से निकाला गया और इलाज के लिए तेदूखेड़ा भेजा गया जहाँ उसकी हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर रेफर किया गया वहीं अन्य यात्रियों का तेंदूखेड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है वही घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी बीएल चौधरी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चौधरी उपनिरीक्षक विनीत कुमार सिलास इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवाल तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय सहित तीन थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा वही घटना के कुछ देर बाद दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे और घटना की जानकारी ली बस और कंटेनर में बुरी तरह फंसे हुए ड्राइवर और कंडेक्टर को उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी और उपनिरीक्षक विनीत कुमार सिलास एवं इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने ग्रामीणों की मदद से बंस और कंटेनर में बस चालक व परिचालक को निकाला पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही

No comments:

Post a Comment

Pages