Breaking

18 June 2023

राम आस्था और हिंदुस्तान की संस्कृति की बात है


रायपुर। आदि पुरुष मूवी रिलीज होने के बाद ही काफी चर्चा में चल रही है । छत्तीसगढ़ की अगर बात करें तो आदि पुरुष फ़िल्म पर विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई सारे मुद्दों पर बात की । 


जिसमें उन्होंने मानसून की तैयारियों को लेकर एवं आदि पुरुष फिल्म को लेकर जो सियासी बयानबाजीया चल रही है उस पर कहा कि -  यह विरोध और समर्थन की बात नहीं है। राम आस्था और हिंदुस्तान की संस्कृति की बात है। यदि रामायण के राम और हनुमान जी के चरित्र में जिस प्रकार चर्चा और बातचीत आ रही है जिस प्रकार के डायलॉग उनसे बुलवाए गए हैं। यह समानता है इस प्रकार आज तक हिंदुस्तान के संस्कृति में इस प्रकार के शब्दों का उपयोग नहीं किया गया है। यदि उसके विपरीत कुछ भी होता है तो उसका समर्थन बीजेपी नहीं करेगी।


No comments:

Post a Comment

Pages