Breaking

09 July 2023

12 सौ रपये के लिए भाजपा नेता ने दी मकान तोड़ने की धमकी


 भोपाल। मध्यप्रदेश में सर चढ़कर  बीजेपी नेताओं का गुरूर और घमंड बोल रहा है। सीधी के बाद अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, बैरसिया के बीजेपी नेता का ऑडियो वायरल तेजी से वाइरल हो रहा है।

बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के खासम खास वार्ड नंबर 4 के पार्षद संजय कुशवाहा ने वायरल ऑडियो चुनाव के समय जिस मतदाता को भगवान कहता है उसे ही मतदाता को गालियां बकता नजर आ रहा है।  बीजेपी नेता पीड़ित को अपशब्द और गालियों के साथ बीजेपी नेता होने का रौब आम आदमी को दिखा रहा है। आरोपी ने पीड़ित महेश 1200 महज रुपये के लिए घर तुड़वाने की  धमकी दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में सिर्फ आवेदन लिया लेकिन f.i.r. नहीं की।


No comments:

Post a Comment

Pages