Breaking

09 July 2023

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की हुंकार रैली 19 जुलाई को


 भोपाल। अखिल भारतीय हिंदू महासभा  19 जुलाई को भोपाल की सड़कों पर भारत स्वाभिमान हुंकार रैली निकालेगी।

 अखिल  भारतीय हिंदू महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव कुमार भार्गव ने बताया की अखिल भारतीय हिंदू महासभा पिछले एक साल से धार भोजशाला सरस्वती मंदिर के लिए आंदोलन कर रही है उसका कोई निर्णय नहीं निकला। जिसके कारण अखिल भारतीय हिंदू महासभा सहित प्रदेश के सभी हिंदू संगठनों हिंदुओं को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। इस लिए ही हिंदू महासभा ने भारत स्वाभिमान हुंकार रैली का आयोजन किया है। रैली में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। इस रैली में लगभग 700 वाइक और लगभग 200 कारें शामिल रहेगी जिसमे लगभग 10000 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया की हिंदू  महासभा प्रदेश में अपनी सरकार बनाकर भय, भष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने संकल्पित है.. भोपाल में होने वाली रैली के दौरान  महासभा आगामी विधानसभा चुनाव में अपने जिन मुद्दों को लिए चुनावी मैदान में उतरेगी,उन्हे विस्तार से बताया जाएगा.. हिंदू महासभा प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लडेगी।


No comments:

Post a Comment

Pages