Breaking

09 July 2023

एक युवती से संबंध रखने को लेकर 2 युवकों ने बीच सड़क किया हंगामा


 सिवनी।सिवनी के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बरघाट नाका क्षेत्र में एक युवती से प्रेम संबंध रखने को लेकर दो युवकों ने आधी रात को बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया है। 

बताया जा रहा है दोनों युवकों ने हंगामे और विवाद के दौरान वह युवती भी मौके पर मौजूद थी जिससे दोनों युवक संबंध रखना चाहते है। जानकारी यह भी है कि युवती दोनो युवकों के सम्पर्क में है। और आचानक दोनो युवको एक दूसरे के युवती से संबंधों के बारे में पता चल गया। लेकिन युवक युवती को छोड़ने की बजाए युवती से अपना अपना संबंध कायम रखने के लिए आपस मे भिड़ गए। वही सड़क पर जारी इस हाईवोल्टेज ड्रामे की सूचना पुलिस को जैसे मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले दोनो युवकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के समझाने पर युवक नही माने तो पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनो युवकों गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध सड़क पर हंगामा और शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि फिलहाल पुलिस जांच में इस लव ट्राइंगल की बात उजागर नही हुई है। पुलिस अधिकारियों ने जांच मे जो बात सामने आयेगी उसके अनुसार कार्रवाई की बात कही है। 


No comments:

Post a Comment

Pages