Breaking

11 July 2023

वर्ष 2024 में भारत कई देशों को अपने कंट्रोल से चलाएगा

 
  भोपाल ,राजधानी के कलियासोत देव स्थित वाल्मी के सभागार में 2 दिन से राष्ट्रीय कालिदास ज्योतिष सम्मेलन पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है राष्ट्रीय सम्मेलन में 12 से अधिक प्रांतों के करीब ढाई सौ से अधिक विभिन्न विधाओं के ज्योतिष  शामिल हुए, जिन्होंने आज दिन भर ज्योतिष वास्तु शास्त्र और अन्य विधाओं पर मंथन किया, सम्मेलन में 40 से अधिक महिलाएं ज्योतिष भी शामिल हुई सम्मेलन ज्योतिषमठ संस्थान  भोपाल और कालिदास संस्कृति अकादमी उज्जैन तथा मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ ।
सम्मेलन में  करीब 35 से अधिक शोध पत्र पढ़े जाएंगे सम्मेलन का विषय संस्कृति के पुनरुत्थान ज्योतिष की भूमिका हे ।

सम्मेलन का शुभारंभ संस्कृति संचालनालय के संचालक अदिति त्रिपाठी ,पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पंडित ग विनोद गौतम ,विधायक पीसी शर्मा, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नंदकिशोर पुरोहित ,महंत रविंद्र दास, एस एन द्विवेदी पूर्व न्यायाधीश, श्रीमती भूपेंदर ओबरॉय ,पंडित श्रीमती शिवा सिंह सिसोदिया ,रामकिशोर वैदिक , हेमचंद पांडे ,डॉ सुमित्रा अग्रवाल कोलकाता, श्रीमती रजनी निखिल, मनोज गुप्ता  विशारद दिनेश शर्मा,द्वारा किया गया, इस अवसर पर सौभाग्यम स्मारिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया पूर्व मंत्री नंदकिशोर पुरोहित ने कहा कि  ज्योतिष अपने आप को कमजोर ना समझे आने वाले वर्ष 2025 में ज्योतिष के लिए भारत सरकार सेअलग से बजट मिलेगा हमें संस्कृत भाषा में पकड़ मजबूत बनानी होगी हमारे भारत की विधा संस्कृत है 95 हजार वर्ष पूर्वअजुर्वेद में लिखा गया है हम उन्हीं मंत्रों को उच्चारण करते हैं ,हमें हमारा आगे का भविष्य शास्त्रों से ही पता चलता है 19 दिसंबर 2020 को 2024 को भारत और मजबूती के साथ आगे  बढ़ेगा भारत का कई देशों पर अपना कंट्रोल पावर रहेगा और शक्तिशाली राष्ट्र बन कर आगे बढ़ेगा ।

भारत की करेंसी से ही व्यापार होगा आने वाले वर्षों में भारत की राशि में शनि, बृहस्पति, और राहु के बदलाव के कारण हमारी  करंसी में भी बदलाव होगा भारत का भविष्य बताते हुए श्री पुरोहित ने कहा कि जिसके पास ज्यादा डाटा उसी के हाथ भारत की कमान होगी।

 आचार्य नित्यानंद गिरी ने कहा कि सैकड़ों विधा है ज्योतिष किसी एक  विधा में अपनी पकड़ मजबूत बनाएं और ज्योतिष के ज्ञान से पीड़ितों की सेवा करें,

 आचार्य हेमचंद्र पांडे ने ज्योतिष धन कमाने की नहीं समाज सेवा की विधा है आज के समय  में ज्योतिष शास्त्र पर लोगों का अधिक विश्वास बढ़ रहा है हमें समाज के सेवक के रूप में परेशान लोगों का आत्म बल बढ़ाना है और उन्हें सही राह बताना है पंडित विनोद गौतम ने कहा कि रत्नों के फेर से बचें यह वैभव बढ़ाने का काम करता है इसका कहीं भी शास्त्र में उल्लेख नही है।

 रामकृष्ण कुसमरिया ने ज्योतिष विद्या को आगे ले जाने पर बल दिया और कहा कि इन दो दिवस में जो मंथन निकलेगा वह जनहित में होगा


अचूक उपाय भी बताए  पीपल के पेड़ से फेरे पड़ने से तो मंगल दोष कट जाता है यह जानकारी अर्चना कपूर चंडीगढ़ द्वारा दी गई और कहा कि मंगल दोष 1,4,7,8 और 12 होता है सुंदरकांड का पाठ प्रति शनिवार को करने से जल्द  विवाह होगा।

 मनोज गुप्ता ने बताया कि यह एक अचूक उपाय है अगर हम हथेली के शुक्र पर्वत पर प्रतिदिन 6 का अंक लिखे और 1 माह तक अगर लिखेंगे लाइफस्टाइल में बदलाव आएगा और शनि से पीड़ित व्यक्ति अगर गरीबों के साथ भोजन करेगा तो शनि का दोष कम होगा इस अवसर पर पंडित  युवराज राजोरिया, पंडित लखन शास्त्री ,प्रीति वाघमारे ,प्रदीप मल्होत्रा ,जितेंद्र शर्मा, पंकज चौधरी, अशोक प्रियदर्शी, कोमल सिंह ,शरद चंद्र द्विवेदी अमेरिका आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Pages