Breaking

28 July 2023

2030 तक हेपेटाइटिस बी के मरीजों की संख्या खत्म करने का प्रयास


 भोपाल - राजधानी की काटजू अस्पताल में वर्ल्ड हेपिटाइटिस बी दिवस पर प्रभु राम चौधरी ने टेस्टिंग मशीन का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसर और डॉक्टर भी मौजूद रहे।

 स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि साल 2030 तक लक्ष्य रखा गया है कि हेपेटाइटिस के मरीजों की संख्या ना के बराबर हो। इसके लिए आज से टेस्टिंग अभियान शुरू किया गया है। 30 अगस्त तक प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्ट किया जाएगा। मौजूदा स्थिति में 12 में से 1 व्यक्ति हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हैं। इस बीमारी को रोकने के लिए हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण लगाया जाएगा। जन्म से ही बच्चों या किसी और को हेपेटाइटिस बी से संक्रमित होने से बचाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। वही प्रदेश में बढ़ रहे आई फ्लू के केस के मामले को लेकर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एडवाइजरी जारी की है। इन्फेक्शन से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 


No comments:

Post a Comment

Pages