पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बुधवार को हिस को बताया कि बीते 7 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से 26 नर-मादा चीतल कुनो भेजे गये, जिसमें कुल 14 चीतल ही कुनो पहुंचे पाये। इस प्रकरण में अभी जांच जारी है लेकिन प्रथम दृष्टया यह संज्ञान में आया है कि परिवहन करते समय ट्रक क्रमांक एमपी 02 ए वी 5758 का दरवाजा खुल गया और 12 चीतल कूदकर जंगल में भाग गए। आगे बताया कि इस प्रकरण में वनपाल सुखराम उइके को निलंबित किया गया है तथा प्रकरण में जांच जारी है।
13 July 2023
Home
सिवनी : पेंच से कूनो के लिए भेजे गये 26 चीतल में 12 लापता, एक वनकर्मी निलंबित
सिवनी : पेंच से कूनो के लिए भेजे गये 26 चीतल में 12 लापता, एक वनकर्मी निलंबित
Tags
# देश
Share This
About ranga-billa.com
देश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment