Breaking

07 July 2023

4 राज्यों में नए चुनाव प्रभारियों का ऐलान, भूपेंद्र यादव को एमपी की कमान


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले 4 राज्यों में अपने नए चुनाव प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। खबर के अनुसार, बीजेपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने नए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं।

भाजपा ने 4 चुनावी राज्यों में संगठन के प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश, ओपी माथुर को छत्तीसगढ़ और प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है।

इनके साथ सहप्रभारियों को भी नियुक्त किया है। इन चारों राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कांग्रेस और दूसरे दलों की सरकार है।


No comments:

Post a Comment

Pages