Breaking

08 July 2023

तंत्रमंत्र के नाम पर 40 लाख रूपये की ठगी


 रायपुर। परिवार पर आने वाले संकट के नाम से हर व्यक्ति घबरा जाता है और उससे बचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है । इसी खामी का फायदा उठाकर कुछ तांत्रिक क्रिया करने वाले लोग उन्हें लाखों की चपत लगा देते हैं ।

ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में देखने में आया । जहां महाराष्ट्र के एक तांत्रिक ने रायपुर निवासी लेखराम साहू ने तांत्रिक के बहकावे में आकर लगभग 40 लाख रुपए से हाथ धो लिए । लेकिन बार-बार उसने 15 लाख की और डिमांड पर करने पर लेखराम  थकहार कर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी जिस पर पुरानी बस्ती ने धारा 420 508 के तहत अपराध दर्ज किया था । पुरानी बस्ती पुलिस उसे महाराष्ट्र के नासिक के नीमगांव से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है । पुलिस पूछताछ यह पता कर रही है , कि उससे इस तरह की ठगी के और मामले कहां कहां किए है  । पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर ली है ।


No comments:

Post a Comment

Pages