Breaking

10 July 2023

बीजेपी को प्रदेश में 50 से ज्यादा सीट मिली तो राजभवन के सामने मुंह काला कर लूंगा-बरैया


 भोपाल - मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने पिछले दिनों गृहमंत्री के परिवार पर टिप्पणी की थी। बरैया अभी इस बात पर कायम है कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है। दतिया की जनता गृहमंत्री से परेशान है।

 दतिया में गृह मंत्री के खिलाफ बोलने वाले व्यक्ति को जेल में डाल दिया जाता है। जेल में उसके साथ बुरा व्यवहार होता है। गृह मंत्री के इशारे पर एसपी और पूरी पुलिस काम कर रही है। उनके घर पर आना जाना लगा रहता है। बरैया ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो हाल है उससे यह स्पष्ट है कि 50 सीटें भी बीजेपी की नहीं आ रही है। हर वर्ग से कांग्रेस मिल रही है और स्पष्ट है कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलेगी। बरैया ने यहां तक कहा कि अगर बीजेपी को 50 सीट से ज्यादा आ जाती है तो वह खुद राज भवन के सामने जाकर अपना मुंह काला करेंगे। कांग्रेस के बरैया वही है जो अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। भले ही पार्टी उससे किनारा कर ले लेकिन बरैया अपनी बात से अभी अड़े हुए हैं। 


No comments:

Post a Comment

Pages