Breaking

09 July 2023

पर बिन ब्याही मां का कलंक लगने के भय से नवजात को फेका नाले में


 शहडोल। सामाजिक बंधन कहें या खुद के माथे पर बिन ब्याही मां का कलंक लगने का भय। जो एक मां ने ही ममता का गला घोंट मां शब्द को ही कलंकित कर डाला और अपने नवजात शिशु को नाले में फेंक दिया, जहां नवजात की मौत हो गयी। यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नगरिया टोला के पास स्थित नाले की है। मामले की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुटी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिस कर रही यह घिनौना कृत्य किसने किया है।


दरअसल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नगरिया टोला के पास स्थित नाले  के समीप उस वक्त हलचल देखने को मिली, जब नाले में एक नवजात का शव पड़ा मिला। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इधर पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई। लोग कयास लगा रहे थे कि यह बिन ब्याही मां का बच्चा हो सकता है, वरना कोई बालक को इस तरह नाले में नहीं फेंकता। मामले की जानकारी लगते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर वारसी भी पहुंचे और मौके का मुआयना किया। ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर  फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages