Breaking

26 July 2023

लापता युवक की तलाश में की खुदाई


 जबलपुर। जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाला डेयरी व्यवसाय 18 जुलाई से अचानक लापता है। जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने कैंट थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद से पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 रोहित यादव की गुमशुदगी की जानकारी अखबारों से लेकर सोशल मीडिया पर रोहित के परिजनों ने उसके फोटो और अपने नंबर के साथ वायरल किया था ताकि उनके भाई की जानकारी मिल सके। 25 जुलाई को देर रात एक अनजान नंबर से एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि जिसके गुमशुदगी की फोटो अखबार में छपी है. उसका शव सेंटर जेल के पीछे दफनाते हुए उसने देखा है। जिसके बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में जाकर कैंट थाने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल के पीछे जाकर वह तलाश करने लगे। उनके साथ प्रशासन भी मौके पर पहुंचा.. जिसके बाद देर रात कई घंटों तक ढूंढने के बाद एक  स्थान पर एक गढ्ढा दिखा  जहा खुदाई की गई। जहां से कुत्ते का दफनाया हुआ शव निकाला।  जिसके बाद रोहित के परिवार वालों ने राहत की सांस ली। 18 जुलाई से लापता हुए रोहित के भाई रमेश ने बताया कि अनजान नंबर से कॉल आया था। जिसमें जानकारी दी गई थी कि उसने सेंटर जेल के पीछे दफनाते हुए देखा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और जाकर खुदाई किया गया... जिसमें कुत्ते का शव दफनाया हुआ है। हालांकि पुलिस ने का कहना है कि रोहित की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है। उसके आधार पर उसका तलाश पतासाजी किया जा रहा है। अब जिस अननोन नंबर से कॉल करके यह जानकारी दी गई है । 

No comments:

Post a Comment

Pages