वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है एक गरीब व्यक्ति सीढ़ियों पर बैठा है। उसके बाल बिखरे हैं। चेहरे से लग रहा है जैसे वो कई दिन से भूखा हो। उसके सामने एक ब्लू जींस और चेक वाली शर्ट पहने एक शख्स खड़ा होकर सिगरेट पीटे हुए उसके ऊपर पेशाब करने लगता है। पेशाब करने वाला शख्स शराब के नशे में है। बताया ये भी जा रहा है कि नशे में धुत्त पेशाब करने वाला शख्स की बीजेपी नेता से नजदीकी है। हालांकि, इस दावे कि पुष्टि नहीं हुई है। बीजेपी भी इससे किनारा कर रही है।
शिवराज के आदेश के बाद मामला दर्ज
इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद सीधी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। बता दें, नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) एक ऐसा कानून है, जिसमें प्रावधान है कि अगर किसी व्यक्ति से सरकार को देश पर खतरा महसूस होता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment