ग्वालियर। ग्वालियर में टीआइ के नाबालिग बेटे की हत्या की कोशिश की गई है। कोचिंग पर टीआइ के बेटे से उसके दोस्तों ने ही बुलट चलाने के लिए मांगी थी। लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया तो चाबी जबरन छुड़ाने लगे। इसी दौरान विवाद हुआ और उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। घटना में टीआइ का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
दरअसल ग्वालियर में लंबे समय पदस्थ रहे टीआइ अजय सिंह पवार की पोस्टिंग इस समय शहर से बाहर है। उनका परिवार ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित यशोदा टावर में रहता है। उनका 17 साल का नाबालिग बेटा आदित्य प्रताप सिंह पवार अभी पढ़ाई कर रहा है। वह पड़ाव थाना क्षेत्र के पडाव चौराहे स्थित कोचिंग पर पढ़ाई करने के लिए बुलट से आया था। जहां उसके साथ पढ़ने वाले आदित्य चौहान, अंशु सिंह बैस, दिव्यराज तोमर व एक अन्य युवक ने उससे बुलट चलाने के लिए मांगी। आदित्य ने बुलट देने से इंकार कर दिया। इसके बाद यह लोग उससे चाबी छीनने लगे। इसी दौरान उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। चारों ने घेरकर आदित्य प्रताप सिंह पवार को पीटा और इसके बाद भारी पत्थर सिर पर पटक दिया। जिससे उसके सिर और कान के बगल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और घटना की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आदित्य के बयान लिए गए। आदित्य की शिकायत पर पुलिस ने चारो के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment