Breaking

11 July 2023

किराए के विवाद में बस पर हमला, फायरिंग


 मुरैना। मुरैना से सवारियां लेकर एरौली जा रही एक बस पर मुंगावली गांव के पास जोरा रोड पर दो दर्जन हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया  और पत्थरों से बस के सारे शीशे तोड़ डाले। वहीं बस के चालक की मारपीट की इस मामले में कुछ सवारियां भी शीशे लगने से घायल हो गए। हमले की वजह किराए को लेकर विवाद बताया जा रहा है।  इस मामले में पुलिस ने चालक की फरियाद पर मामला दर्ज कर लिया है।

  जानकारी के मुताबिक खिडोंरा गांव निवासी राहुल सिकरवार रोज की तरह अपने बस को मुरैना से एरोली की ओर जा रहा था। इसी बीच दो युवक बैरियल से बस में चढ़े तो राहुल सिकरवार ने किराए के पैसे मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया। राहुल ने दोनों से नीचे उतर जाने को कहा उससे विवाद करने लगे। इसके 15 मिनट बाद बस जब मुंगावली गांव के पास गट्टा फैक्ट्री पर पहुंची तो दोनों युवकों ने अपने दो दर्जन के करीब हत्यार बंद साथी बुला लिए। लोगों की भीड़ देखकर चालक ने बस को तेजी से चलाया तो बदमाशों ने बस पर फायर कर दिया। जिससे राहुल ने बस को रुकवा दिया बदमाशों ने आते ही राहुल को नीचे खींच लिया और उसकी मारपीट की। उसके बाद पत्थरों से बस के सारे शीशे तोड़ डाले।  जिससे कांच लगने से कुछ सवारियां भी घायल हो गए इस बीच एक और फायर बदमाशों ने किया और भाग गए।


No comments:

Post a Comment

Pages