Breaking

09 July 2023

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या


 दतिया। दतिया में दिन दहाड़े पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में नरेश पाल नामक युवक की आज सुबह-सुबह हत्या कर दी गई है। 

घटना कोतवाली क्षेत्र के राजघाट तिराहे की है। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए हैं। सूत्रों की माने तो ठाकुर कुशवाहा और खत्री पाल पर हत्या करने का आरोप है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है शराब के नशे में विवाद हुआ था। विवाद के बाद युवक के सर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी है। 

     वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है मीडिया से चर्चा के दौरान दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने कहा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही केस का खुलासा किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Pages