Breaking

07 July 2023

मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे हैं तीन कार्यकर्ताओं की हादसे में मौत


 बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने रायपुर जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में सजन पिता सोहन जाती बिजिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 माझापारा जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, रुकदेव सी घर पिता सोनसाए सिंह जाती गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, अकरम रजा पिता मोह्हम्मद इसरार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अरा, थाना राजपुर जिला बलरामपुर की मौत हुई है।


गंभीर रूप से घायल लीलू गुप्ता और विषम्भर यादव (मण्डल महामंत्री भाजपा सूरजपुर  घायलों का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज जारी है।अमृतराम पिता होलसाय और रोशन देवांगन को सामान्य चोट में सिम्स हॉस्पिटल मे भर्ती हैं। अस्पताल से 2 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया जो कि स्वस्थ है।

 

दरअसल 7 जुलाई की सुबह करीब सुबह 4:30 से 5 बजे बेलतरा के पास भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भरी बस अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, यह हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायलों का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और सिम्स अस्पताल में ईलाज की चल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Pages