Breaking

28 July 2023

अचानक संघ कार्यालय पहुंचे सिंधिया, बन्द कमरे में की बातचीत


 ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार आज ग्वालियर संघ कार्यालय पहुंचे और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर से मुलाकात की। करीब 15 मिनट तक उन से चर्चा के बाद संघ कार्यालय से बाहर आए सिंधिया ने कहा कि श्रीधर जी से मुलाकात करने की मेरी काफी दिनों से इच्छा थी उन्होंने समाज सेवा के पथ पर चलकर जो कार्य किया है उससे हम सब प्रेरित हैं और ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरे परिवार का उनसे पुराना संबंध रहा है कोविड- काल में उन से पहली बार मुलाकात हुई थी इसके बाद आज उनसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.


अमित शाह के दौरे पर बोले सिंधिया


केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे पर सिंधिया ने कहा कि अमित शाह जी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं उनके दौरों से हम सब प्रेरित हैं और पूरी पार्टी एक होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हुई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 18 साल के शिवराज सिंह के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए हैं उससे हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.



कॉंग्रेस के किसान कर्ज माफी के वायदे पर किया हमला


कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान कर्ज माफी के नए वायदे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार निशाना साधा है उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की और झूठे वादे किए उस पार्टी को दोबारा हमारी प्रदेश का अन्नदाता देखने को तैयार नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Pages