Breaking

17 July 2023

तांत्रिक ने महिला को मरघट पर ले जाकर किया दुष्कर्म


 मैनपुरी।तंत्र क्रिया के नाम पर महिला को मरघट पर ले जाकर तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जानकारी होने पर महिला का पति एक अन्य व्यक्ति के साथ आश्रम पहुंचा तो तांत्रिक और उसके गुंडों ने उसे बेरहमी से पीट डाला। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अपनी कार्यवाई करते हुए , पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना में सहयोगी तांत्रिक की पत्नी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।


   आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी रिटायर्ड फौजी 28 जून को अपनी पत्नी को इलाज के लिए थाना भोगांव के गांव वनहार में तंत्र क्रिया करने वाले सिपाहीराम के पास ले गया था। वहां पर तांत्रिक की पत्नी ममता भी मौजूद थी। तांत्रिक महिला का इलाज करने की बात कह कर उसे मरघट पर ले गया था। वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही बालात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इस बारे में 11 जुलाई को जानकारी होने के बाद जब पीड़िता का पति एक अन्य व्यक्ति के साथ जब तांत्रिक के आश्रम गया तो वहां मौजूद लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर डाली। गंभीर चोटें उन्हें आयीं। पीड़ित की तहरीर पर थाना भोगांव पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद, तांत्रिक को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा है, जबकि घटना में सहयोगी तांत्रिक की पत्नी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।


No comments:

Post a Comment

Pages