Breaking

09 July 2023

जबलपुर सासंद राकेश सिंह के भान्जे अर्जुन सिंह पर लगाये फैक्टरी हड़पने के गंभीर आरोप


भोपाल। भोपाल निवासी ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे मेल बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में जगतजीत नाम से उसकी फैक्टरी है जोकि आयशर और मैसी टेक्टर के पार्ट बनाने का कार्य करती है। जबलपुर के सासंद राकेश सिंह के भान्जे अर्जुन सिंह ने अनैतिक दस्तावेज तैयार कर मेरी फैक्टरी पर कब्जा कर लिया और मुझे हथियारों के बल पर कंपनी में नहीं जाने दिया जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री अपने सभी दस्तावेज लेकर आईजी डीआईजी होशंगाबाद से मिले लिखित में शिकायत की गई परंतु कोई न्याय नही मिला इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर समस्या बताई गई। विजयवर्गीय द्वारा दस्तावेज का अवलोकन करने बाद राकेश सिंह से बात भी की और मदद करने की बात कही । राकेश सिंह द्वारा यह कहकर मदद करने से इंकार कर दिया गया कि वह उनका भान्जा है इसलिए वह दूर रहें ।

डीजीपी से मिलकर भी शिकायत की गई परंतु पीडित को न्याय नही मिला इसके बाद उसने न्याय पाने के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेल पर भेजा है ।


No comments:

Post a Comment

Pages