बैरसिया।। क्षेत्र में सनसनीखेज मामले नाबालिग हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटों से भी कम समय में सुलझा दी नाबालिक जुबेर की हत्या करने वाले जीजा साले सहित तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैरसिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई को फरियादी आरिफ खान पिता बाबू ख़ान निवासी इरशाद कॉलोनी ललिया थाना बैरसिया ने अपने चचेरे भाई अनस खान के साथ थाना उपस्थित आकर सूचना दी की बकरियां चराने गए मेरे बच्चे जुबेर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से सिर में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई जिसके कारण सिर व शरीर में चोट आने से बच्चे की मृत्यु हो गई इसकी रिपोर्ट पर थाना बैरसिया में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस
उपमहानिरीक्षक देहात भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल किरण लता केरकेट्टा को तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए आदेशित किया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंजू चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त टीम द्वारा पूछताछ कर पता किया मृतक जुबेर घटना के पूर्व ललिया निवासी राजा शाह व सलमान उर्फ शोएब निवासी ललरिया के साथ देखा गया और इन दोनों ही व्यक्तियों को घबराकर नदी के पास से भागते हुए बकरियों को हाकते हुए लोगों ने देखा तत्काल थाना प्रभारी बैरसिया गिरीश त्रिपाठी व उनि. साहब सिंह इवने चौकी प्रभारी ललरिया द्वारा दोनों व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बकरियां चुराने के लिए जुबेर की हत्या की आरोपी राजा और शोएब जीजा और साले हैं शोएब नारियल खेड़ा भोपाल का निवासी है जिसकी ससुराल ग्राम लहरिया में है योजना के मुताबिक जब जुबेर बकरी लेकर गांव के बाहर चराने निकला राजा व शोएब उसे बातों में लगा कर सबोदरा नदी के किनारे ले गए और राजा ने कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से जुबेर के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी बकरियों को लोडिंग वाहन में भरकर फ़ैज़ आमिर और जाहिद की मदद से शोएब के घर छुपा दी शोएब ने भोपाल निवासी फ़ैज़ , आमिर जाहिद तीनों को यह कहकर बुलाया था कि मैं और राजा चोरी की बकरियां लेकर आएंगे तुम सबोदरा नदी के किनारे लोडिंग वाहन लेकर खड़े रहना बकरियां जितने की बिकेंगी आधा आधा पैसा कर लेंगे पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा बकरियों को भरकर ले जाने वाले वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment