मुरैना । एशिया की सबसे बड़ी घड़ियाल सेंचुरी में घड़ियाल अब पूरे विश्व भर में पहचाने जाएंगे।इसको लेकर घड़ियालों पर एक शॉर्ट मूवी तैयार की जा रही है जिसमें घडियालो के अंडे यानी की जन्म से लेकर मृत्यु तक दिखाया जायेगा।खास बात यह है कि यह घड़ियाल किस प्रकार से पानी में रहते है इस प्रकार से अपने अंडों से बाहर आते है सब दिखाया जायेगा। देश में पहली बार इस प्रकार की पहली कोई शॉर्ट मूवी बनाई जा रही है जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह फिल्म आधा शूट हो चुकी है लेकिन अभी आधी रह गई है फिल्म को पूरी शूट होने के बाद इसमें एडिटिंग किया जायेगा।जिसके बाद इसे प्रसारित किया जाएगा
इसके बारे में मुरैना डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने बताया कि यह फिल्म सरकारी वेबसाइट और यूट्यूब सब जगह प्रसारित की जायेगी जिसमें मीडिया की भी भूमिका सराहनीय रहेगी।डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने बताया कि इस मूवी को बनाए के लिए टेंडर एक भोपाल की कंपनी को दिया गया है इस कंपनी ने लगभग 50 फीसदी काम खत्म कर दिया है लेकिन आधा शूट बाकी रह गया है इसे जल्द ही पूरा करवा कर आपको एक सुंदर घड़ियालों के ऊपर शॉर्ट फिल्म देखने के लिए मिलेगी।
इस पूरी शॉर्ट फिल्म घड़ियाल के जीवन पर आधारित है जिसमें घड़ियाल के अंडे से लेकर उनके बड़े होकर नदी में छोड़ने तक का पूरा दिखाया जायेगा, यह शॉर्ट फिल्म लगभग 8 से 10 मिनट का होगा जिसे कई सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, लगभग 2 लाख से लेकर 2.5 लाख तक इसकी लागत आयेगी। गौरतलब है कि विश्व भर में सबसे अधिक चंबल नदी में पाई जाती है और यहां पर एशिया की सबसे बड़ी घड़ियाल सेंचुरी हुई है जहां हैंचिंग के जरिए घड़ियालो का जन्म होता है और यहां पर इसे तो घड़ियाल सेंचुरी में यह सभी से कई पर्यटन यहां देखने के लिए आते हैं।
No comments:
Post a Comment