Breaking

04 July 2023

परिवार को बंधक बना लाखों का माल लूटा


 शहडोल।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर मे बीती सोम - मंगल की दरम्यानी रात्रि नकाब पोश बदमाशों ने एक मकान मे डकैती ड़ाली, जहाँ घर के लोगो के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाने के बाद लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए, बदमाशो की यह हरकत  घर के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे मे कैद हो गयी। 

रात्रि मे ही पीड़ित परिवार द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली मे दर्ज कराई गयी, इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे बजे के आसपास शहडोल कोतवाली से महज 1 किलोमीटर दूर ग्राम कल्याणपुर के वार्ड नंबर 13 कोईलारी फाटक के पास रहने वाले रजनीश कुमार सेन घर के आवश्यक कार्य से कहीं बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम सेन, पुत्री आस्था सेन तथा पुत्र रितेश सेन उम्र लगभग 17 साल घर पर थे। आधी रात लगभग 2 बजे के आसपास 8 अज्ञात नकाब पोश बदमाश घर मे घुसे। घर के बाहर लगे सी.सी. टीवी कैमरे में उनके फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें 8 बदमाश चेहरे पर गमछा बांधे हुए और नंगे पैर नेकर पहने हुए आते नजर आ रहे हैं। आस्था, रितेश और उसकी मां ने बताया कि रात में उन्होंने गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर के अंदर खिड़की के पास सो रहे रितेश के चेहरे पर पहले स्प्रे डालकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद यहीं से बदमाश घर में प्रवेश किए। जिसके बाद घर मे मौजूद रितेश की मां पूनम के साथ मारपीट की गयी। उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई और उसे वही बांध दिया। इसके बाद घर की आलमारी मे रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर भाग गए। जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है ।


घटना के बाद आधी रात को ही बदहवास दौड़ता-दौड़ता रितेश कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद रात मे ही दर्जन भर  पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुचे लेकिन फिर कुछ देर बाद वापस लौट गए। आज सुबह मंगलवार कोतवाली पुलिस पुनः मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान किए। बाहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages