एसोसिएशन की इन मांगों पर बनी सहमति
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहा था। मंत्री श्री सारंग ने हड़ताली कर्मचारियों से कहा कि राज्य वेतन आयोग से सम्बंधित मांगों को लेकर अनुशंसा की जाएगी। वहीं नियम परिवर्तन से सम्बंधित मांगों को लेकर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में एसोसिएशन की ओर से भी पदाधिकारी शामिल होंगे।
फिर काम पर लौटेंगे नर्सिंग ऑफिसर
मप्र नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार जाट ने कहा कि मंत्री श्री सारंग से चर्चा के दौरान एसोसिएशन की विभिन्न मांगों पर सहमति बनी गई है। उन्होंने कहा कि मांगों 2 ग्रेड पे एवं नर्सिंग स्टाफ के रात्रि कालीन आकस्मिक भत्ते सहित वित्त विभाग से सम्बंधित मांगों को लेकर राज्य वेतन आयोग से चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सारंग से मुलाकात के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, इसके बाद अब हड़ताल को खत्म कर दिया गया है और सभी नर्स अब काम पर लौट रही हैं।
No comments:
Post a Comment