Breaking

03 July 2023

बाल संप्रेक्षण गृह से आठ बालक फरार


 मुरैना।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 8 अपचारी बालक दीवाल तोड़कर फरार हो गए।इस बात की सूचना बाल संप्रेक्षण अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि यह सभी फरार 8 बालक अलग-अलग अपराधों में बंद थे यह बच्ची शिवपुर मुरैना और भिंड जिले के बंद थे और 8 बच्चे हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती बलात्कार जैसे विभिन्न धाराओं में बंद थे।जब इन सभी 8 बच्चों की फरार होने की सूचना मिली तो उसके बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे छानबीन शुरू कर दी।


इस मामले को लेकर बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक ब्रज राज शर्मा ने बताया है कि जानकारी के अनुसार इन सभी बच्चों ने पहले ही इसकी प्लानिंग शुरू कर ली थी और पलंग या फिर किसी अन्य जगह से सरिया निकालकर इस वारदात को अंजाम दिया है।यह सभी बच्चे गंभीर धाराओं में बंद थे इन सभी बच्चों पर बलात्कार हत्या हत्या के प्रयास लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज है।उन्होंने बताया है कि इन सभी फरार होने की सूचना किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम के अनुसार संबंधित बोर्ड और संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है।


वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सीएसपी अतुल सिंह ने बताया है कि इन सभी बच्चों ने बाथरूम में पत्ती के माध्यम से पत्ती है और उसके बाद बाल्टी रखकर खिड़की से सभी फरार हो गए हैं। इन सभी फरार बच्चों की तलाशी के लिए टीम रवाना कर दी है संभवत है कि जल्दी ही पकड़ा जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Pages